ABOUT US (हमारे बारे में)

सिंगापुर संगम हिंदी भाषा की परिपाटी को आगे बढ़ाने की एक पहल है| ‘सिंगापुर संगम’ सिंगापुर से निकलने वाली पहली हिंदी पत्रिका है| इसकी शुरुआत जनवरी 2018 में हुई| यह त्रैमासिक पत्रिका सिंगापुर में पंजीकृत है| इस पत्रिका के माध्यम से लोगों तक अपने विचार, अपनी बात  पहुँचाना एक उद्देश्य तो है ही, साथ ही बच्चों, युवाओं में हिंदी के प्रति प्रेम बढ़ाने की कोशिश भी है| आने वाले समय में हिंदी सीखने और सिखाने के कई अनोखे प्रयास इस मंच के द्वारा किए जाएँगे| पत्रिका की संस्थापक/सम्पादक डॉ संध्या सिंह हैं|

‘संगम सिंगापुर‘ हिंदी संस्था 2019 में सिंगापुर में पंजीकृत लाभ निरपेक्ष संस्था है| इस संस्था के माध्यम में हिंदी भाषा, साहित्य, लोक- संस्कृति आदि को और आगे बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होता रहता है| संस्था की प्रबंधन समिति में जुड़े ज़्यादातर सदस्य सिंगापुर में शिक्षण से जुड़े हैं इसलिए छात्रों को विभिन्न आयोजनों से जोड़ने का प्रयास भी संस्था करती है| संस्था की प्रबंध समिति में डॉ संध्या सिंह, संगीता सिंह, अरुणा सिंह, नीलिमा गुप्ते, के.के. पाण्डेय, पूनम चुघ, प्रतिमा सिंह, अनुराधा सिंघल, प्रसून सिंह का विशेष योगदान है|

इस मंच को बहुत लोगों का साथ और सहयोग मिला है और यही  उम्मीद है कि इस मंच से अधिक से अधिक लोग जुड़ें|

डॉ संध्या सिंह Dr Sandhya Singh

National University of Singapore 

This image has an empty alt attribute; its file name is sss-1024x863.jpeg
Dr Sandhya Singh

Founder, editor – Singapore Sangam Hindi magazine

Founder, president – Sangam Singapore Hindi Association